Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगैस रिफलिंग करते ओमनी में लगी भीषण आग, कई वाहन जले

गैस रिफलिंग करते ओमनी में लगी भीषण आग, कई वाहन जले

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) अबैध रूप से गैस रिफलिंग करते समय अचानक बैन में आग लगनें से पास खड़े दो और वाहन जल गये| आग देखकर कोहराम मच गया| पुलिस नें मौके से एक को दबोच लिया| जबकि दुकानदार फरार हो गया| कायमगंज में रिफ्लिंग का अवैध धंधा जोरों पर चल रहा है इस तरह के मामले पहले भी संज्ञान में आ चुके हैं लेकिन पुलिस प्रशासन व पूर्ति विभाग मौन है|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजम खा चिलांका कब्रिस्तान के पास मोहल्ला सधवाडा निवासी रामजी की गैस रिफलिंग की दुकान है| रविवार को देर शाम दमदमा निवासी तौफीक अपनी ओमनी में गैस भरवाने के लिए आया| दुकानदार बैन में गैस भर रहा था तभी अचानक बैन में भीषण आग लग गयी| जिससे हड़कम्प मच गया| आग नें पास खड़ी चिलाकां निवासी राशिद पुत्र शफीक की बग्गी (शादियों में चले वाली) जलकर राख हो गयी| इसके साथ ही बासित की स्कूटी जलकर राख हो गई| चौकी इंचार्ज दिनेश भारती मौके पर पहुंचे और उन्होंने ओमनी मालिक तौफीक को हिरासत में ले लिया|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments