Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTसमर चलाने गये ग्रामीण की करंट से मौत, साथी किसान गंभीर

समर चलाने गये ग्रामीण की करंट से मौत, साथी किसान गंभीर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) समर चलाने के दौरान अचानक ग्रामीण के करंट लगनें से दो किसान गंभीर हो गये| दोनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जिसके बाद एक की मौत हो गयी और उसके साथ का उपचार चल रहा है|
थाना नवाबगंज क्षेत्र के गाँव निवासी 55 वर्षीय भूरे बाथम अपने खेत में समर चालू करनें के लिए गया था| तभी अचानक समर में करंट आने से भूरे चिपक गया| उसको बचाने के लिए पास खड़े ग्रामीण भूरे शर्मा नें प्रयास किया तो वह भी चिपक गया| गंभीर रूप में दोनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| चिकित्सक नें भूरे बाथम को मृत घोषित कर दिया| जबकि भूरे शर्मा का इलाज चल रहा है| मृतक की पत्नी गीता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments