Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविकास खंड मोहम्मदाबाद में किस गाँव में कौन बनेगा प्रधान पढ़े पूरी...

विकास खंड मोहम्मदाबाद में किस गाँव में कौन बनेगा प्रधान पढ़े पूरी सूची

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विकास खंड मोहम्मदाबाद के गांवों में आरक्षण की कैंची चली तो कई के मेंहनत पर पानी फिर गया| परेशान अधिक वह लोग है जिन्होंने प्रधानी की कुर्सी पर बैठनें के चक्कर में खेत बेंचकर गाँव में नल, बिजली आदि की व्यवस्था करायी| उनको आरक्षण से बड़ा झटका लगा| देखें मोहम्मदाबाद के गांवों की आरक्षण सूची|
अनूसूचित जाति
कानेपुर, सिनौड़ा पृथ्वी, हमीर खेड़ा, नगला बाग राठौरा, नीबकरोरी अनुसूचित जाति महिला के खाते में गयीं हैं| उखरा, श्योगनपुर, सिठऊपुर, अछरौडा, नगला सूदन, जैतपुर, शेरपुर खजुरी, अलाबलपुर, पसनिंगपुर में अनुसूचित जाति का प्रधान होगा|
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
बराकेशब, बीघामऊ, हरसिंगपुर शाही, कुरेली, कटिन्ना मानकपुर, देवसनी, गोसरपुर, फगुना अतनपुर, सितबंनपुर पिसू को महिला अन्य पिछड़ा वर्ग में गयीं हैं| पुनपालपुर, हमीरपुर, पिपरगाँव, सिरौली, संकिसा बसंतपुर, बाकरपुर, मदनपुर, रैसेपुर, हुसैनपुर दरिया मसमुले, टिमरुआ, सकवाई, कनऊ याकूबपुर, तेरा, पुठरी, मौधा, गुरऊ शादी नगर को पिछड़ा वर्ग में रखा गया है|
महिला के पास गये गाँव
खिमसेपुर, मुरान, करनपुर मजरा बांसमई, ज्योता, लखरऊआ, बरारिक, मानिकपुर दहेलिया, निसाई, कुबेरपुर डुगरसी, सिकंदरपुर, बिहार, करथिया, नदसा, गुल्लामई, नगला नारायण, गैसिंगपुर|
अनारक्षित गाँव देखें
अर्जुनपुर, बनकटी, बरखिरिया, बीसलबांगर, भरतपुर रसूलपुर, भटकुर्री, दहेलिया. दाउदपुर मजरा नदसा, दाउदपुर नगला बाग, धीरपुर, गनपतपुर बुढनपुर, हरकमपुर, जाजपुर बंजारा, जाजपुर गोवा, जल्लापुर, करनपुर मजरा ज्योता, खिरिया मुकुंद, कुबेरपुर जुन्नारदार, मेरापुर, मुडगाँव, नदौरा, पखना, पमरखरिया, पट्टीखुर्द, राजारामपुर मेंई, रूप नगर, सिकन्दरपुर नगला विनायक, सिंगतुईया, सिठौली, सिठऊपुर कुर्मी, सितबनपुर पिथू, सुल्ताननगर, उगरपुर, उन्नासी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments