Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEवॉलीबॉल मैच के दौरान मारपीट व फायरिंग

वॉलीबॉल मैच के दौरान मारपीट व फायरिंग

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता)वॉलीबॉल के दौरान दो पक्षों में संघर्ष हो गया| मारपीट के साथ जमकर गाली- र दी| पुलिस घटना की जाँच कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम खंडौली में वॉलीबॉल का खेल माध्यमिक विद्यालय के निकट हो रहा था| तभी अचानक ऋषभ पुत्र सर्वेश व सुमित पुत्र सुशील के बीच विवाद हो गया| जिसमे हार-जीत को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हुई| आरोप है कि सुमित अपने घर जाकर राइफल ले आया| उसनें राइफल से फायरिंग कर दी| जिससे भगदड़ मच गयी| खिलाडी और दर्शक इधर-उधर भागने लगे| सूचना पर डायल 112 मौके पर आ गयी| उसने जाँच की|
उपनिरीक्षक संजय मौर्य नें बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments