Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEखेत में पानी लगाने जा रहे अधेड़ ग्रामीण के मारी गोली

खेत में पानी लगाने जा रहे अधेड़ ग्रामीण के मारी गोली

फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) खेत में पानी लगाने जा रहे युवक के सीने में गोली लगने से वह गंभीर हो गया| उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जहाँ से सैफई रिफर कर दिया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम नदौरा निवासी 50 वर्षीय सत्यप्रकाश पुत्र अतर सिंह खेत पर गेंहू की फसल में पानी लगानें जा रहे थे| तभी अचानक परिजनों को उनके घायल होनें की जानकारी मिली| जिसके बाद घायल का भतीजा नेकराम आदि परिजन घायल को लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे| लोहिया में पता चला कि सत्यप्रकाश के सीने में सीधी तरफ गोली लगी है| चिकित्सक ऋषिकान्त शर्मा नें प्राथमिक उपचार के बाद उसे सैफई मेडिकल कालेज रिफर कर दिया|

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments