Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeACCIDENTनिर्माणाधीन मकान की पाड़ टूटने से 9 मजदूर जख्मी, दो की हालत...

निर्माणाधीन मकान की पाड़ टूटने से 9 मजदूर जख्मी, दो की हालत नाजुक

फर्रुखाबाद: (कमालगंज संवाददाता) निर्माणाधीन मकान का की पाड़ अचानक टूटने से हड़कंप मच गया| जिससे लगभग 9 मजदूर जख्मी हो गया| दो गंभीर रूप से जख्मी मजदूरों को सीएचसी से रिफर कर दिया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम गदनपुर निवासी देवराजपुर में श्रीपाल के मकान में दो मंजिल पर लेंटर डालनें की तैयारी चल रही थी| मजदूर लेंटर डालनें के लिए पाड़ बाँध रहे थे तभी अचानक पाड़ टूट गयी औरमजूदर नीचे आ गिरे| जिससे हड़कंप मच गया| जिसमे अरुण, विपिन, समर पाल, दीवान,रवि, अमन व समरपाल के साथ ही ग्राम अमानाबाद निवासी दीपक पुत्र राकेश, सुंदरम पुत्र होती लाल घायल हो गये|
इसके साथ ही दीपक व सुन्दरम गंभीर रूप से जख्मी हो गये| उन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया| जहाँ से उपचार के साथ ही दोनों को लोहिया अस्पताल में रिफर किया गया|

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments