फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) टैम्पों के इंतजार में खड़े युवक के साथ पांच हजार की टप्पेबाजी कर दी गयी| जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गयी| पुलिस नें जाँच पड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवाब न्यामत खां निवासी करन सिंह पुत्र राजीव मथुरा से रोडबेज बस से फर्रुखाबाद रोडबेज बसअड्डे पंहुचा| जिसके बाद वह बस अड्डे के पास टैम्पो के इंतजार में खड़ा था तभी अचानक एक युवक टप्पेबाज आया और उससे फोन करने केकरन नें लिए मोबाइल माँगा जब करन नें मोबाइल दे दिया तो वह मोबाइल लेकर फरार हो गया| जिसका पीछा करनें के बाद जब करन वापस लौटा तो उसका झोला भी गायब था| जिसमे 5 हजार रूपये की नकदी और कपड़े थे| घटना स्थल पर भीड़ लग गयी|
कादरी चौकी रमेश यादव नें बताया कि जाँच पड़ताल की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|