फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाए जाने संबंधी याचिका दाखिल करने वाले शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ प्रदर्शन देश में तो चल रहे थे| उसकी चिंगारी शहर में भी आ गिरी| जब पुलिस को उनका पुतला फूंके जानें की भनक लगी तो पुलिस नें प्रदर्शन से पूर्व ही मुस्लिम महासभा के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया|
दरअसल वसीम रिजवी का मुस्लिम महासभा नें एलान किया था| जिसकी भनक लगते ही सीओ सिटी राजवीर सिंह, शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा जेपी शर्मा आदि फोर्स के साथ पंहुचे और मुस्लिम महासभा के नेता फरियाव खान को खैराती खां स्थित उनके घर से पुलिस नखास चौकी ले गये| जहाँ पदाधिकारियों को हिरासत में रखनें के बाद छोड़ दिया|
वसीम रिजवी का पुतला फूंकने के शक में हिरासत में मुस्लिम महासभा के नेता
RELATED ARTICLES