फर्रुखाबाद:(कंपिल संवाददाता) घर से जिम जानें के लिए निकले युवक का शव संदिग्ध हालत में फांसी पर झूलता मिला| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम रूदायन निवासी 14 वर्षीय युवक सोनू पुत्र राजेन्द्र जाटव बीती गुरुवार की शाम लगभग चार बजे जिम जानें के लिये निकला जिसके बाद उसका शव बीती शाम स्टेशन रोड पर सुपर भट्टा के निकट चंदनीया के निकट पेंड पर झूलता मिला|
घटना की सूचना पर परिजन मौके पर आ गये| सीओ राजवीर के साथ ही थानाध्यक्ष जेपी यादव मौके पर आ गये| उन्होंने पड़ताल की| मृतक जूनियर स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था| परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें जाँच की|
थानाध्यक्ष जेपी यादव नें जेएनआई को बताया कि जाँच की जा रही है| मृतक बालक पिता की डांट से झुब्ध था| शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है|
संदिग्ध हालत में फांसी पर झूलता मिला युवक
RELATED ARTICLES