Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEसगे भाईयों के तमंचा लगाकर 30 हजार की लूट का आरोप

सगे भाईयों के तमंचा लगाकर 30 हजार की लूट का आरोप

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) सगे भाईयों  के साथ स्कूटी सबार लोगों नें 30 हजार की लूट कर आरोपी फरार हो गये| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी गयी|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अखई नगला निवासी रोहित कुमार पुत्र श्रीनिवास नें पुलिस को तहरीर दी| उसने पुलिस को बताया कि उसका भाई नितेश गल्ला गोदाम में काम करते है| गुरुवार को शाम लगभग 6 बजे जीतू 30 हजार रूपये मैंनेजर से लेकर आये और अपनें गाँव जा रहे थे| तभी गैस प्लांट के निकट एक बाइक व एक एस्कूटी पर चार लोग सबार होकर आये और तमंचा सीने पर लगाकर 30 हजार की नकदी लूट ली और फरार हो गये| आरोपी जान से मारनें की धमकी देकर चले गये| तहरीर में गाँव मुडगाँव निवासी आसू पुत्र दिनेश पर आरोप लगाया है|
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार नें बताया कि जाँच की जा रही है| मामला आपसी विवाद का है| जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments