Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEनलकूप पर लेटे बुजुर्ग की फाबडे से काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नलकूप पर लेटे बुजुर्ग की फाबडे से काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)नलकूप पर सो रहे वृद्ध की गले पर धारदार हथियार से हमला करनें हत्या कर दी गयी| घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस नें आरोपी को मौके से दबोच लिया| शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया|
कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम याकूगंज निवासी 65 वर्षीय शिव शंकर कटियार घर के निकट अपने नलकूप पर गये थे| कुछ देर बाद वह नलकूप पर ही लेट गये| तभी गाँव के ही एक युवक करिया यादव नें अचानक उनकी गर्दन पर ताबड़तोड़ धारदार हथियार से हमला बोल दिया| जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी| घटना की जानकारी पर मृतक की पत्नी रानी देवी, पुत्र अजय व पुत्री अंजू मौके पर आ गये| सूचना मिलने पर सीओ सिटी राजवीर सिंह, कोतवाल जेपी शर्मा आदि फोर्स के साथ मौके पर आ गये| पुलिस नें भाग रहे आरोपी करिया यादव को मौके से एक फाबड़ा व खुर्पी सहित दबोच लिया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| पता चला कि करिया मृतक के खेत में पानी लगा रहा था|
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप नें बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है| जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा| 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments