Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद में ओबीसी के खाते में गयी जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी

फर्रुखाबाद में ओबीसी के खाते में गयी जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिलेवार आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। पिछली सूची की अपेक्षा इस बार नई सूची में सिर्फ अनारक्षित और महिला सीटों में बदलाव हुआ है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देश पर 2015 को ही आधार मानकर पंचायत चुनाव का आरक्षण तय किया गया है।
सरकार की ओर से बुधवार देर रात जारी हुई सूची में जिलेवार आरक्षित और अनारक्षित सीटों की जानकारी दे दी गई है। नई लिस्ट में अमेठी, मऊ, कासगंज, कन्नौज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, सोनभद्र और हमीरपुर सीट अनारक्षित हो गई हैं। पूर्व में यह सीटें महिलाओं के लिए रिजर्वेशन कैटिगरी में डाली गई थीं।
ओबीसी की आरक्षित सीटें
वाराणसी, संभल, बदायूं, कुशीनगर, बरेली, एटा और हापुड़ सीटों को ओबीसी (महिला) की कैटिगरी में डाला गया है। वहीं ओबीसी कैटिगरी में मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, बलिया, संत कबीर नगर, चंदौली, सहारनपुर, ललितपुर, आंबेडकरनगर, फर्रुखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, पीलीभीत और बस्ती जिले शामिल हैं।
महिलाओं के लिए आरक्षित जिले
बहराइच, बलरामपुर, अलीगढ़, जौनपुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर, आगरा, सुलतानपुर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर और गाजीपुर जिले महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।
SC के लिए आरक्षित सीट
अनुसूचित जाति के लिए कानपुर नगर, औरैया, महोबा, चित्रकूट, जालौन, झांसी, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर और राजबरेली की सीट आरक्षित होगी।
अनारक्षित जिले
गौतम बुद्ध नगर, हमीरपुर, गोंडा, प्रयागराज, बिजनौर, उन्नाव, मेरठ, रामपुर, फतेहपुर, अयोध्या, मथुरा, देवरिया, महाराजगंज, गोरखपुर, अमेठी, श्रावस्ती, कानपुर देहात, अमरोहा, हाथरस, भदोही, गाजियाबाद, कन्नौज, फिरोजाबाद, कासगंज, मऊ, सोनभद्र, अमरोहा और गोंडा जिले अनारक्षित कैटिगरी में होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments