फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)अपर मुख्य सचिव व जिले की नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला नें शहर की मलिन के रामलीला गड्डा का निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें अव्यवस्था मिली तो उन्होंने ईओ की क्लास लगा दी|
बुधवार को शाम नोडल अधिकारी नें मोहल्ला रामलीला गड्डा का निरीक्षण किया| जिसमे उनसे महिला रानी देवी नें शिकायत कर कहा कि नल में पानी नही आता| महिला कुसमा नें घर के आगे सूअर का बाड़ा बना है जिससे निकलने में समस्या होती है| नोडल अधिकारी नें ईओ रविन्द्र कुमार को शिकायत पर कार्यवाही के निर्देश दिये|
उन्हें मोहल्ले में कई जगह जल भराव मिला तो उन्होंने ईओ की जमकर फटकर लगा दी| ईओ से जल्द व्यवस्था दुरस्त करनें के निर्देश दिये| इसके साथ ही उन्होंने अमेठी कोहना विद्यालय भी देखा और अवश्यक दिशा निर्देश दिये| डीएम मानवेन्द्र सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा आदि मुख्य रूप से रहे|
विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कराये जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम
नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जनपद मुख्यालय एवं विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया है 19 मार्च को जनपद मुख्यालय पर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा| कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं से प्रदर्शनी का आयोजन तथा लाभार्थी परक योजनाओं के लाभार्थियों को वृद्धावस्था, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण टूलकिट योजना आदि में धनराशि अथवा प्रमाण पत्र, गोल्डेन कार्ड तथा दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल का वितरण किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी , सीएमओ वंदना सिंह,अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी दुर्गा दत्त शुक्ला आदि रहे|
अव्यवस्था देख ईओ पर खफा हुईं नोडल अधिकारी
RELATED ARTICLES