फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) योगी सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होनें के मौके पर विधानसभा स्तर पर आयोजन होंगे| इसके साथ ही सांसद-विधायक अपने बूथों पर घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों का साहित्य वितरित करेंगे|
भाजपा के आवास विकास स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित जिला महामंत्रीयों के साथ प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी कार्यक्रमों की दृष्टि से बैठक जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई| जिलाध्यक्ष नें कहा कि 18 मार्च से 26 मार्च के मध्य सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होनें पर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जायेगा| जिसके तहत 18 मार्च को प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा खुदागंज स्थित रामलीला मैदान में ग्राम चौपाल को संबोधित करेंगे। उसी दिन संगठन जिला प्रभारी, पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम अध्यक्ष बाबूराम निषाद अमृतपुर विधानसभा के ग्राम सादिकपुर में ग्राम चौपाल कार्यक्रम में रहेंगे। 20 मार्च को जनपद की समस्त विधानसभा में समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा 4 वर्षो में हुए विकास कार्यों की जानकारी के लिए विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
21 मार्च को जनपद के समस्त ब्लॉकों में किसान मेला का आयोजन होगा| जिसके अंतर्गत स्टाल लगाकर किसानों से संबंधित जानकारी एवं कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत अभियान कार्यक्रम आयोजित होंगे। 22 मार्च को मातृशक्ति अभिनंदन समारोह विधानसभा स्तर पर आयोजित किया जाएगा जिसके अंतर्गत स्वयं सहायता समूह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा बहू को सम्मानित किया जाएगा। 23 मार्च को युवा सम्मेलन आयोजित होंगे इन समस्त युवा सम्मेलन को पंचायत चुनाव की दृष्टि से जिला पंचायत वार्ड स्तर पर आयोजित किए जाएंगे| 24 मार्च को जिला केंद्रों पर जागरूकता सम्मेलन आयोजित होंगे। 25 मार्च से 26 मार्च के मध्य प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बूथ संपर्क अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस अभियान में समस्त पदाधिकारी सांसद-विधायक एवं कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर जनसंपर्क अभियान माध्यम के तहत घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों का साहित्य बाटेंगे।
जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला महामंत्री डीएस राठौर, फतेह चंद वर्मा, सुनील कुमार रावत, शिवांग रस्तोगी रहें।