Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEक्वाइल की चिंगारी से परचून की दुकान का सामान राख

क्वाइल की चिंगारी से परचून की दुकान का सामान राख

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) मच्छर भगाने वाली क्वायल की चिंगारी से बीती रात परचून दुकान का सामान जलकर राख हो गया| दुकानदार नें ग्रामीणों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया|
थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी रेशू तिवारी पुत्र रामू तिवारी की परचून की दुकान थी| बीती रात दुकान बंद करने के बाद मच्छर भगाने वाली क्वायल की चिंगारी नें अचानक आग पकड़ ली| जिससे आग नें बिकराल रूप ले लिया| जब तक दुकानदार को सूचना मिलती तब तक आग का सामान जलकर राख हो गया| दुकानदार नें बमुश्किल आग पर काबू पाया| दुकानदार रेशु नें बताया कि आग लगनें से उसका लाखों का नुकसान हो गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments