फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लाइसेंसी बंदूक का अबैध ढंग से प्रदर्शन करनें के मामले में जीआरपी लखनऊ नें पूर्व सपा जिलाध्यक्ष के बेटे सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|
जीआरपी चारबाग लखनऊ में दर्ज किये गये मुकदमें में कहा है कि बीते 9 मार्च को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ जिसमे 9 लोग एक साथ एकत्रित होकर फोटो खिचवा रहें है| वायरल फोटो में एक व्यक्ति दोनाली बंदूक आनाधिकृत रूप से कंधे पर रखे दिख रहा है| दोनालू बंदूक रखे व्यक्ति की पहचान जनपद फर्रुखाबाद के नवाबगंज गनीपुर जोगपुर निवासी एक युवक के रूप में हुई| जाँच में पाया गया कि युवक पूर्व सपा जिलाध्यक्ष के पुत्र की बंदूक लेकर प्रदर्शन कर रहा है| जीआरपी नें पाया कि दोनों आरोपियों नें आयुध अधिनियम की धारा 60 के साथ ही धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जीआरपी जाँच कर रही है|
लखनऊ में फर्रुखाबाद के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष के पुत्र सहित दो पर मुकदमा
RELATED ARTICLES