Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअति संवेदनशील प्लस गांवों में पाबंद की कार्यवाही बढ़ाने के आदेश

अति संवेदनशील प्लस गांवों में पाबंद की कार्यवाही बढ़ाने के आदेश

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) मंगलवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें अति संवेदनशील गांवों का दौरा किया| उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से शान्ति व्यवस्था कायम रखनें के साथ ही पुलिस को निर्देश दिये की 107/116 के तहत पाबंद करनें के निर्देश दिये|
डीएम नें क्षेत्र के अति संबेदनशील प्लस ग्राम अताईपुर जदीद, अताईपुर कोहना, पपड़ी खुर्द बुजुर्ग, वलीपुर भगवंत में पंहुच कर ग्रामीणों से संवाद किया| उन्होंने कहा कि अवैध शराब का प्रचलन एवं पैसा वितरण नहीं होना चाहिए। बिना शराब,पैसा लिए अपना उम्मीदवार चुने। मुख्यमंत्री के साफ निर्देश है कि शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत निर्वाचन सम्पन्न कराया जाए। यदि चुनाव के दौरान कोई भी व्यक्ति अराजकता फैलाता है या झगड़ा करता है तो सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराकर जिला प्रशासन का सहयोग करें । संबंधित थानाध्यक्ष को 107-116 की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। सभी से अपील करते हुए कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं। प्रत्येक गोवंश आश्रम स्थल में गोवंश के भरण पोषण हेतु गेहॅू कृषकों से 01-01 कुन्टल भूसा दान के रूप में उपलब्ध कराने की अपील की।
सीओ राजवीर गौर, एसडीएम कायमगंज नरेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक कायमगंज संजय कुमार मिश्रा आदि रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments