Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस मुठभेड़ में आरोपी पिस्टल व अबैध हथियारों सहित गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में आरोपी पिस्टल व अबैध हथियारों सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस नें आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार करनें का दावा किया गया| आरोपी के पास एक पिस्टल के साथ ही अन्य अबैध हथियार व कारतूस बरामद किये हैं|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चाँदपुर निवासी देवेन्द्र यादव उर्फ पिंकू पुत्र रामचन्द्र को पुलिस नें दीनदयाल बाग के पास से दबोचा| जिस पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी| इसके बाद पुलिस टीम नें घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया| आरोपी के पास से एसएसआई मोहम्मद अकरम व पांचाल घाट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी नें 1 तमंचा व चार कारतूस 315 बोर, एक पिस्टल और दो कारतूस 315 बोर,दो अधिया 315 व 312 बोर व दो जिंदा कारतूस 312 बरामद किये| पुलिस के अनुसार आरोपी नें बताया वह चांदपुर से प्रधानी का चुनाव लड़ रहा है, जिसके लिए उसनें हथियार एकत्रित किये थे|
पुलिस नें अबैध स्प्रिट के साथ तीन गिरफ्तार
फतेहगढ़ कोतवाल जेपी शर्मा के साथ अन्य पुलिस फोर्स नें रखा तिराहे से  एक कार उसमे भरी 500 लीटर यानी 18 जरी केन स्प्रिट, 1000 ढक्कन, तीन मोबाइल को पकड़ लिया| इसके साथ ही उसे ला रहे दिलशाद पुत्र मुन्ने खां निवासी सैथरा कायमगंज, राजन नगला फतेहगढ़ निवासी पवन कुमार पुत्र रामदीन, कायमगंज के लुधयाई निवासी  रामशरण उर्फ पिंटू को गिरफतार किया है| अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार नें मामले की जानकारी पुलिस लाइन में दी| सीओ सिटी राजवीर सिंह मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments