इएचसी ने बढ़ा दिया पंचायत चुनाव करनें का समय, बोर्ड परीक्षा पर असमंजस

FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

लखनऊ:इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची को नए सिरे से तैयार कराने के निर्देश के बाद चुनाव की मियाद भी बढ़ गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख न तय होने के बीच इसकी मियाद बढ़ने से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर भी असमंजस बढ़ गया है। बोर्ड की परीक्षा 24 अप्रैल से होनी है और इसी बीच पंचायत चुनाव भी होने से सरकार का सिरदर्द काफी बढ़ जाएगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के कारण यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की गुत्थी फिर उलझ सकती है। पहले भी चुनावों की वजह से लंबे समय तक परीक्षा की तारीखें तय नहीं हुई थीं और अब परीक्षा व चुनाव की तारीखें टकरा सकती हैं। बोर्ड प्रशासन 24 अप्रैल से 12 मई तक परीक्षा की तारीखें घोषित कर चुका है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की एकल पीठ ने पंचायत चुनाव कराने का निर्देश दिया था। उसी के बाद परीक्षा की तारीखें घोषित हुई थीं। इसी माह चुनाव की अधिसूचना जारी होने की उम्मीद थी। लेकिन, अब लखनऊ के दो जजों की खंडपीठ ने आरक्षण में बदलाव करने के आदेश दिए हैं इससे अधिसूचना अगले माह ही जारी होने के आसार हैैं। इससे परीक्षाओं को लेकर असमंजस बना है। इस संबंध में बोर्ड सचिव से संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन, उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ रहा।