Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रैक्टरों में आमने-सामने की भीषण भिंडत

ट्रैक्टरों में आमने-सामने की भीषण भिंडत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता)  ट्रैक्टरों की आमने-सामने की भिडंत से चालक जख्मी हो गया| उसे उपचार के लिए भेजा गया|
थाना राजेपुर के अंतर्गत गांव हरिहरपुर निवासी हीरालाल अपने ट्रैक्टर स्वराज से बालू भरकर आ रहे थे| वहीं  थाना अमृतपुर के ग्राम मानपुर निवासी श्यामवीर कुशवाहा अपने भाई सुरेंद्र कुशवाहा के साथ सातनपुर मंडी फर्रुखाबाद से आलू बिक्री कर लौट रहे थे| तभी थाना राजेपुर के ग्राम दुस्तान धर्म कांटा के पास नासा नाला की पुलिया पर संतुलन बिगडऩे से दोनों ट्रैक्टरों की जबरदस्त भिंडत हो गयी| जिसमें ट्रैक्टर चला रहे श्यामवीर कुशवाहा जख्मी हो गया| इसके साथ ही उसका भाई सुरेन्द्र कुशवाह आदि घायल हो गये|
मौके पर पंहुचे दारोगा मिथलेश कुमार ने ने घायलों को राजेपुर सीएचसी में भेजा

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments