फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीती रात कार अचानक पलटनें से कार चला रहे कोटेदार की हालत गंभीर हो गयी| घायल को सीएचसी से लोहिया अस्पताल रिफर किया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमापुर के कोटेदार अरुण मिश्रा अपनी कार से बीती रात अपने गाँव से राजेपुर अपने मकान पर आ रहे थे| तभी अचानक उनकी कार बदायूं रोड धर्म कांटा के निकट अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गयी| जिससे उसमे बैठे कोटेदार अरुण मिश्रा गंभीर रूप से जख्मी (मजरुब)हो गये| घटना की जानकारी होनें पर मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गये| उन्होंने डायल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी| एम्बुलेंस से घायल कोटेदार को सीएचसी लाया गया लेकिन हालत नाजुक होनें पर लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
थानाध्यक्ष देवेंद्र गंगवार ने बताया कि कार पलटी है| मामले की तप्तिश चल रही है|
तेज रफ्तार कार खड्ड में पलटी, कोटेदार मजरुब
RELATED ARTICLES