Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeACCIDENTअज्ञात वाहन की टक्कर से पल्लेदार की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से पल्लेदार की मौत

फर्रुखाबाद:(जहानगंज प्रतिनिधि) अज्ञात वाहन की टक्कर लगनें से बीती रात पल्लेदार की मौत हो गयी | जिससे हड़कप मच गया| उसका शव पुलिस का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम कोरी खेड़ा निवासी 30 रामशंकर पुत्र हरीराम पल्लेदारी का कार्य करता है|रामशंकर के भाई रामदेव नें पुलिस को बताया कि बीती रात उसका भाई रामशंकर गाँव के कुछ लोगों के साथ पल्लेदारी के लिए निकला| सुबह लगभग चार बजे पुलिस को वह ग्राम ककरईया निवासी प्रमोद के खेत के निकट पड़ा मिला| पुलिस नें उसकी डायरी से मिले नंबर से उसके भाई सुरजीत को सूचना दी| जिसके बाद दारोगा दलवीर सिंह नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments