Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEचौकी इंचार्ज और सिपाहियों को लाठी-डंडो से पीटने में आठ नामजद

चौकी इंचार्ज और सिपाहियों को लाठी-डंडो से पीटने में आठ नामजद

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) युवक को पकड़ रहे चौकी इंचार्ज और सिपाहियों के साथ हाथापाई करनें के मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को नामजद किया है| जिससे आरोपियों में खलबली मची है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बंगशपुरा कोहना में घोड़ा नखास चौकी इंचार्ज शंकरानंद सिपाही नवनीत कुमार व अजय कुमार नें युवक आशिफ पुत्र मुजीब को संदिग्ध के शक में पकड़ा| आशिफ को पुलिस की गिरफ्त में देखकर उसके परिजनों नें पुलिस पर हमला कर दिया| चौकी इंचार्ज नें दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि आरोपियों नें पुलिस टीम पर लाठी-डंडो व ईंट पत्थर से हमला कर दिया | जिससे सिपाही नवनीत व अजय कुमार जख्मी हो गया |
पुलिस नें घटना के सम्बन्ध में आरोपी अच्छे, आरिफ, रहिस व शहनाज पुत्र मुजीब खां, घुरई, गोपी, जाहिद, बबलू व फुल मियां, शहनाज पत्नी मुजीब व 15-20 अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 352 , 332, 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments