Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगाँधी में निवर्तमान प्रधान रीना गिहार ने क्या कराया विकास, पढ़े पूरी...

गाँधी में निवर्तमान प्रधान रीना गिहार ने क्या कराया विकास, पढ़े पूरी खबर

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं, हर जगह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। ऐसी ही एक महिला ग्राम प्रधान रीना गिहार हैं, जिन्होंने अपने गांव की तस्वीर ही बदल दी। ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे विकास को अगर देखना है तो इनके गांव कुइया गाँधी चले जाइये। इस गांव में तमाम सरकारी सुविधाएं हैं।
पूर्व प्रधान रीना गिहार नें बताया कि गाँव में 92 लाख 46 हजार की लागत से कुल 69 आवास, 76 लाख के बजट से 506 इज्जतघर, आरसीसी की कुल 14 सड़कें,  20 लाख के बजट से इंटरलॉक सड़कें, 16 लाख प्राथमिक विद्यालय कुईयां का कायाकल्प, 14 लाख प्राथमिक विद्यालय गांधी टायल रंगाई-पुताई निर्माण मरम्मत, 8 लाख पूर्व माध्यमिक विद्यालय गांधी की बाउंड्री बाल, 5 लाख का कन्या पाठशाला गांधी रंगाई पुताई नवनिर्माण समर शौचालय, 23 लाख आवासीय कस्तूरबा विद्यालय गांधी मिट्टी भराव कार्य रंगाई पुताई, 24 लाख सामुदायिक शौचालय, 5 लाख कब्रिस्तान आदि के विकास में खर्च किये है| निवर्तमान प्रधान का दावा है कि आगामी चुनाव में गाँव के विकास को देखते हुए जनता उन्ही को चुनेगी| जिससे गाँव की तस्वीर बदली जा सके|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments