Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रैक्टर ट्राली पलटनें से तीन दर्जन घायल

ट्रैक्टर ट्राली पलटनें से तीन दर्जन घायल

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) अन्नप्राशन में जा रही ग्रामीणों से भरी ट्राली अचानक पलट गयी| जिससे उसमे सबार लगभग तीन दर्जन महिला,पुरूष व बच्चे जख्मी हो गये| उन्हें सीएचसी में उपचार हेतु भर्ती किया गया|
ग्राम भाऊपुर चौरासी निवासी राजीव के 7 माह की पुत्री देव्याशी काअन्न प्राशन कार्यक्रम था| जिसमे शामिल होनें के लिए परिजन पहले कमालगंज के बेनी नगला पंहुचे| जहाँ अपनी ससुर होरीलाल से मिलने के बाद दोनों ट्रैक्टर तिर्वा के लिए रवाना हुए| रजीपुर के निकट अचानक एक ट्रैक्टर पलट गया| जिससे उसमे बैठे प्रेमवती, अंकित, प्रिंश, डोली, सुभाष, गंगाश्री आदि तकरीबन 3 दर्जन लोग जख्मी हो गये|
सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments