Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTतेज रफ्तार मैजिक नें दुकान में मारी टक्कर, चाय विक्रेता की मौत

तेज रफ्तार मैजिक नें दुकान में मारी टक्कर, चाय विक्रेता की मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार मैजिक चाय की दुकान में घुस गयी| जिससे चाय विक्रेता की मौत हो गयी| पुलिस नें मैजिक को कब्जे में ले लिया है| शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के प्रताप नगर गंगागली निवासी चन्द्र प्रकाश गुप्ता  कस्बे की गुडमंडी में चाय की दुकान चलाता था| शुक्रवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी अचानक खुदागंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मैजिक चाय के खोखे में घुस गयी| जिससे दुकानदार चन्द्र प्रकाश के साथ ही ग्राहक दीपू पुत्र तिलक सिंह निवासी ओमरपुर  तालग्राम कन्नौज बैठा था| जिससे दोनों घायल झो गये| दोनों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया| जहाँ  चन्द्र प्रकाश को मृत घोषित कर दिया गया|  पुलिस नें डीसीएम को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments