Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसेन्ट्रल जेल में निकली शिव बारात, जमकर नांचे भूत पिशाच

सेन्ट्रल जेल में निकली शिव बारात, जमकर नांचे भूत पिशाच

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) महाशिव रात्रि के अवसर पर सेन्ट्रल जेल के भीतर शिव बारात का आयोजन किया गया| जिसमे बंदियों नें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया| शिव बारात में भूत-पिशाच खूब नाचे|
वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला के निर्देशन में आयोजित रुद्राभिषेक व शिव बारात का डिप्टी जेलर सुरजीत की देखरेख में आयोजित की गयी| जेल के भीतर बने शिव मंदिर में रुद्राभिषेक करनें के साथ ही भूतनाथ भूतेश्वर महादेव शिव की  बारात धूमधाम के साथ निकाली गयी| जिसमे शिव और पार्वती के साथ ही भूतों की बारात भी शामिल हुई| जिन्होनें जमकर नृत्य किया| जेल अधिकारियों का मनना था कि कोरोना काल के चलते बंद चल रही मुलाकात से बंदियों का अवसाद कम हुआ है|
कारापाल गोविन्दराम वर्मा, उपकारापाल अरविन्द कुमार, कारागार चिकित्सक डॉ० नीरज कुमार आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments