Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEओवरटेक करने के विवाद में कार में डालकर युवक को पीटा

ओवरटेक करने के विवाद में कार में डालकर युवक को पीटा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) कार को ओवरटेक करनें के विवाद में बाइक सबार युवक को दबंगों नें गाड़ी में डालकर मारपीट कर दी और उसे अपने साथ ले गये| पुलिस नें घटना में तीन को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
थाना क्षेत्र के नगला खुशहाली निवासी संजीब पुत्र होशियार सिंह बासी अड्डा के निकट एक कार को ओबरटेक करनें के चक्कर में उससे टकरा गया| जिससे कार सबार अपनें गुस्से पर काबू नही कर सके और बाइक सबार संजीव को कार में डालकर जमकर पीट दिया| इसके बाद उसे अपने साथ कार में डालकर ले गये|
ग्रामीणों नें युवक के अपहरण की सूचना पुलिस को दी| जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विवेक,आशुतोष पुत्र विजय पाल व चंदन पुत्र नन्द किशोर के खिलाफ धारा 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया|
थानाध्यक्ष जसवंत सिंह ने बताया है कि आरोपी दबंग हैं जो शराब के नशे में धुत मिले| आरोपियों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments