फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र के ग्राम रमापुर जसु में आयोजित हुए कार्यक्रम में बरेली से आये कलाकारों के द्वारा दिखायी गयी झांकियों नें मन मोह लिया| ग्रामीण पुरे उल्लास के साथ आयोजन में शामिल हुए|
रमापुर जसु में आयोजित कार्यक्रम में हबन-पूजन के साथ ही आहुतियाँ दी गयीं| हबन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों नें हिस्सा लिया| जिसमे बरेली से आये झांकी के कलाकारों नें भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को आनंदित किय| भगवान शिव के गीतों का रसपान कर रातभर कर उल्लास के सागर में आस्था की डुबकी लगाते रहे| कार्यक्रम समापन के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ|राजीव कुमार गिरीश चंद्र भानु युगल प्रसून अंकुल योगेश अमन सक्सेना के अलावा पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा मौजूद रहे|