Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS36 लाख बकाया बिजली बिल जमा करनें को लगा कैंप

36 लाख बकाया बिजली बिल जमा करनें को लगा कैंप

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बकाया बिजली बिल जमा कराने को लेकर विधुत विभाग की तरफ से कैम्प लगाकर बिल जमा कराया गया| जिसमे मात्र तीन लाख ही जमा कराया जा सका|
अवर अभियंता सतेन्द्र कुमार की तरफ से आयोजित कैम्प में अलीगढ़ कड़क्का के ग्रामीणों पर कुल 30 लाख रूपये बकाया था|  जिसमे से प्रथम दिन मात्र 2 लाख 65 हजार रूपये ही जमा हुआ| जबकि इसके साथ ही बिजली कर्मियों नें अमृतपुर के मानपुर में भी 6 लाख बकाये के लिए शिविर किया| जिसमे केबल 52 हजार जमा किया गया| अवर अभियंता नें बताया कि शिविर में अभी दो दिन तक छूट रहेगी| कुल 50 रजिस्ट्रेशन किये गये|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments