Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसेन्ट्रल जेल में 62 बंदियों के दांतों और आँखों में मिली समस्या

सेन्ट्रल जेल में 62 बंदियों के दांतों और आँखों में मिली समस्या

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ में बंदियों की आँखों और दांतों का परीक्षण किया गया| जिसमें से कुल 62 बंदी आँखों और दाँतों की समस्या से ग्रसित मिले| जिन्हें उचित सलाह दी गयी|
कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला के नेतृत्व में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया| जिसमे चिकित्सकों नें कुल 158 बंदियों के दांतों का परीक्षण कराया| जिसमे से कुल 21 बंदियों को दांत उखड़वाने की सलाह दी गयी|जबकि 5 बंदियों को दांतों में फिलिंग का परामर्श दिया गया| इसके साथ ही 201 बंदियों की आँखों का परीक्षण हुआ| जिसमे से 36 को चश्मा लगाने और 15 को आँखों का आपरेशन कराने की सलाह दी गयी|
कारागार के चिकित्सक डॉ० नीरज, जेलर सुरेश चन्द्र, जीआर वर्मा, उपकारापाल सुरजीत सिंह, अरविन्द कुमार आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments