Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआप के पूर्व मंत्री नें तलाशे पंचायत चुनाव के योद्धा

आप के पूर्व मंत्री नें तलाशे पंचायत चुनाव के योद्धा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आम आदमी पार्टी भी तेजी के साथ पंचायत चुनाव की तैयारी में लग गयी है| बुधवार को आये पार्टी के यूपी सह प्रभारी नें बैठक में कुल दो दर्जन लोगों की भीड़ में 30 जिला पंचायत सदस्य के लिए उम्मीदवारों की तलाश की| उनसे आवेदन भराये गये|
शहर में चाँदपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित आप की बैठक में पंहुचे पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री व यूपी सह प्रभारी नदीम अहमद जायसी नें कार्यकर्ताओं से भेट की| उनके भाषण के दौरान कुल दो दर्जन श्रोता विराजमान थे| मंच से पूर्व मंत्री नें दावा किया की पंचायत चुनाव पूरी दमदारी से लड़ा जायेगा| उन्होंने दावेदारों के साझात्कार भी लिया| इसके  बाद सभी दावेदारों से आवेदन भरवाये गये|
अतुल शर्मा सह प्रभारी बने
पूर्व मंत्री नें आप के पूर्व जिलाध्यक्ष अतुल शर्मा को जिले में पार्टी का सह प्रभारी बनाया गया| राज गौरव पाण्डेय, राजेन्द्र जाटव, रागोपाल वर्मा, नारायण दत्त तिवारी, बृजेश सक्सेना आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments