Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवती नें आम के पेंड में फांसी लगाकर दी जान

युवती नें आम के पेंड में फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:( मोहम्मदाबाद संवाददाता) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला दलजीत निवासी 20 वर्षीय शिवानी पुत्र गुड्डू सक्सेना नें  बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी| परिजनों नें शव का पोस्टमार्टम करानें से इंकार कर दिया| जिसके बाद पुलिस नें पंचनामा की कार्यवाही करके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया|
परिजनों के अनुसार बीती रात शिवानी अपनी बहन सपना के साथ घर के भीतर सो रही थी| अचानक सुबह लगभग 4 बजे घर से निकल कर चली गयी| जिसके बाद परिजनों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने शिवानी की खोजबीन शुरू की| शिवानी गाँव से लगभग 300 मीटर दूर सुरेश कुमार के आम के बाग में पेंड पर दुपट्टे से फांसी पर झूलती मिलीं|
परिजनों नें उसे नीचे उतार कर पुलिस को सूचना दी| नीवकरोरी चौकी इंचार्ज संतोष मिश्रा मौके पर पहुंचे| उन्होंने जाँच की| मृतका की माँ अनीता देवी व बहन शिवानी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| परिजनों नें शव का पोस्टमार्टम करानें से मना कर दिया| जिसके बाद चौकी इंचार्ज नें शव का पंचनामा भरकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments