Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएसडीएम के निर्देश पर खनन कर रही जेसीबी पकड़ी

एसडीएम के निर्देश पर खनन कर रही जेसीबी पकड़ी

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) अबैध रूप से खनन कर रही जेसीबी को पुलिस नें पकड़ कर थाने में खड़ा करा दिया| अब मुकदमा दर्ज करनें की तैयारी चल रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर में खनन होंने की सूचना पर लेखपाल, अनिल, संजय व विमलकुमार आदि मौके पर जाँच करनें पंहुचे| मौके पर जेसीबी से खनन होता मिला| जिसका वीडियो बनाकर लेखपाल नें एसडीएम को भेज दिया| एसडीएम अमृतपुर बिजेद्र कुमार के निर्देश पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष बलवीर सिंह मौके पर फोर्स के साथ आ गये| पुलिस नें चालक और जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया और थाने लायी|  कार्यवाहक थानाध्यक्ष नें बताया कि तहरीर मिलनें पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments