Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTअपडेट: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सबार गंभीर

अपडेट: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सबार गंभीर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बाइक व ट्रक की आमने-सामने की भिडंत में बाइक सबार महिला-पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गये| सूचना पर पंहुची पुलिस नें उन्हें लोहिया अस्पताल भर्ती कराया|
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रखा रोड स्थित एमआर कोल्ड के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक नें बाइक सबार महिला-पुरुष के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे थान नवाबगंज के रामनगर निवासी रीना पत्नी जयचन्द्र व उसके बुआ का बेटा भूपेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र अनार सिंह निवासी निनायक नगला मैनपुरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया|  घटना पर कोतवाल जेपी पाल, चौकी इंचार्ज सेन्ट्रल जेल जितेन्द्र चौधरी, डायल 112 मौके पर आ गयी| गम्भीर हालत में महिला-पुरुष को पुलिस नें लोहिया अस्पताल भेजा| जबकि ट्रक को चौकी इंचार्ज नें खुद चलाकर चौकी पर खड़ा कर लिया|  दोनों की हालत गंभीर होनें पर उन्हें डॉ० प्रदीप नें लोहिया अस्पताल से रिफर कर दिया गया| मिली जानकारी के मुताबिक महिला कचेहरी जा रही थी| तभी घटना हुई |
चौकी इंचार्ज नें बताया कि जाँच चल रही है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments