फर्रुखाबाद: (जेएनआई ब्यूरो) जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की तारीखों की घोषणा चुनाव समिति नें कर दी| जिससे अब चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है| आगामी 29 अप्रैल को नये अध्यक्ष व महासचिव की घोषणा की जायेगी|
चुनाव अनुशासन समिति के सदस्य अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी, डॉ० अनुपम दुबे व शिव प्रताप सिंह नें बार चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया| जिसके पास सीओपी है वही चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लें सकेगा| चुनाव का कार्यक्रम इस प्रकार है-
अंतिम वैध मतदाता सूची का प्रकाशन 19 मार्च, नामंकन पत्रों की बिक्री 1 अप्रैल, नामांकन 9 अप्रैल, नामांकन आपत्ति 13 अप्रैल, 14 अप्रैल को नामाकंन पत्रों की जाँच व आपत्ति निस्तारण, 15 अप्रैल को नाम वापसी, प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 19 अप्रैल, 29 मई को मतदान और मतगणना, 4 जून को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम तय हुआ है|
कितना होगा चुनावी खर्च और कितना चाहिए अनुभव
बार चुनाव में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए 25 वर्ष का विधि व्यवसाय का अनुभव दो लाख रूपये चुनाव खर्च, उपाध्यक्ष के लिए डेढ़ लाख चुनाव खर्च व 18 वर्ष का अनुभव, महासचिव के लिए 15 वर्ष का अनुभव व डेढ़ लाख चुनावी खर्च, संयुक्त सचिव के लिए अनुभव 10 वर्ष व चुनावी खर्च एक लाख, पुस्तकालय अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व लेखा परीक्षक के लिए अनुभव 7 वर्ष व 50 हजार चुनाव खर्च, पांच कार्यकारिणी सदस्यों के लिए अनुभव 5 वर्ष व 20 हजार चुनाव में खर्च करनें की अनुमति दी गयी है|