Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रैक्टर पलटने से छात्र की दर्दनाक मौत, चालक घायल

ट्रैक्टर पलटने से छात्र की दर्दनाक मौत, चालक घायल

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात कोल्ड में आलू डालकर लौट रहे युवक की मौत ट्रैक्टर पलटने से उसमे दबने से घायल हो गया| जिसके बाद सुबह उसके भाई नें उसे लोहिया अस्पताल पंहुचाया| जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी 16 वर्षीय विकास शाक्य पुत्र रनवीर शाक्य ट्रैक्टर से नगर के जसोदा कोल्ड में आलू डलवाने गया था| बीती रात वह गैसिंगपुर के पास से गुजरा तभी उसका ट्रैक्टर अचानक पलट गया| जिसमे चालक शिवम घायल हो गया| सोमवार सुबह 6 बजे घायल विकास को भाई आकाश नें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| विकास के चाचा विजय वीर ने बताया की विकास तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था उन्होंने बताया विकास कक्षा 9 का छात्र था|  पुलिस नें लोहिया अस्पताल पंहुच के जाँच पड़ताल की| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस ने विकास के शव का पोस्टमार्टम करानें की तैयारी कर रही है|

 

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments