Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEएमआर के घर दिन दहाड़े ताले तोड़कर लाखों की चोरी

एमआर के घर दिन दहाड़े ताले तोड़कर लाखों की चोरी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दिन दहाड़े चोरों नें अपनी सक्रियता और पुलिस की निष्क्रियता की पोल खोल दी| सूने पड़े घर के ताले तोड़कर लाखों के जेबरात और नकदी साफ कर दिये गये| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जाँच कर रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास सेक्टर एलआईजी 1/271 निवासी सौरभ गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता रविवार सुबह लगभग 10:30 बजे अपने परिवार के साथकार से इटावा मंदिर में दर्शन करनें के लिए गये थे| जिसके बाद शाम तकरीबन चार बजे अचानक उन्हें पड़ोसी नें घर के दरवाजे खुले होनें की सूचना दी| जिस पर सौरभ परिवार के साथ घर वापस आ गये| जिसके बाद उन्होंने देखा तो मुख्य गेट के साथ ही घर के भीतर कमरों के ताले टूटे पड़े थे| कमरें में रखी अलमासी को तोड़कर लाखों के जेबरात व नकदी गायब थी| जिसकी सूचना डायल 112 को दी गयी| सूचना के बाद डायल 112 के बाद शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय, आवास विकास चौकी इंचार्ज विशेष कुमार आदि दलबल के साथ आ गये| उन्होंने पड़ताल की| चोर सौरभ की बाइक भी साथ ले गये जो नेकपुर के निकट से बरामद हुई| यहाँ तक  की चोर बच्चों की गुल्लक से भी रूपये चोरी कर ले गये| दिन दहाड़े हुई वारदात से लोगों में दहशत फैल गयी|
शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय नें बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा| जल्द घटना का अनावरण होगा| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments