Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबेसिक शिक्षा, चिकित्सा व पुलिस विभाग का बिजली बिल जमा ना होनें...

बेसिक शिक्षा, चिकित्सा व पुलिस विभाग का बिजली बिल जमा ना होनें पर डीएम सख्त

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी| जिसमे बेसिक, चिकित्सा व पुलिस विभाग को बकाया बिजली बिल जल्द जमा करनें के निर्देश दिये|
डीएम नें सेतु निगम को शुकरूल्लापुर,भोलेपुर ब्रिज निर्माण को निर्धारित समय में पूर्ण कराने के निर्देश दिये| बैठक में कहा गया कि कि जनपद में 75 प्रतिशत गोवंश संरक्षित किया जा चुका है। पशुधन सहभागिता योजना में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नहीं हुई है। जिलाधिकारी ने 12 मार्च तक सभी ब्लाकों में लक्ष्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये| डीएम नें सीएमओ डॉ० वंदना सिंह से कहा कि सी-सेक्शन प्रसव की संख्या में सुधार लाया जाए | जिला पंचायत राज अधिकारी को मार्च माह के अन्त तक समस्त सामुदायिक शौचालय का निर्माण का हरहाल में पूर्ण कराने के लिए कहा| उन्होंने निर्देश दिये कि ब्लाकों में शौचालय निर्माण पूर्ण हो गया है, उनको तत्काल हैण्डओवर कर तत्काल शौचालय पर स्वयं सहायता समूह की महिला को तैनात किया जाए। परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण निर्माण की स्वयं माॅनीटरिंग करे।मानक के अनुसार पीएम आवास योजना का निर्माण हो|
उन्होंने नें बेसिक शिक्षा, चिकित्सा विभाग व पुलिस विभाग को बकाया विधुत बिल जल्द जमा करानें के निर्देश दिये| डीएम नें कहा कि आगामी समय में जल संरक्षण के कार्यों को बढ़ावा देकर तेजी के साथ होने चाहिए जल संरक्षण से संबंधित कार्य। मनरेगा से कुठला झील का सौदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए।
प्रभागीय अधिकारी वानिकी ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी दुर्गादत्त शुक्ला,परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि रहे।
दिव्यांग छात्र-छात्राओं को बांटे उपकरण
कायमगंज संवाददाता:
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बीआरसी कायमगंज में दीप प्रज्वलित कर दिव्यांग छात्र-छात्राओं हेतु उपकरण वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| इसके बाद कैम्प में एलिम्को के माध्यम से 170 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को दिव्यांग उपकरण उपलब्ध कराये गये|  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लाल जी यादव, खंड शिक्षा अधिकारी बेगिश गोयल आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments