Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSक्रास कंट्री दौड़ में कुलदीप व वैष्णवी बने चैंपियन

क्रास कंट्री दौड़ में कुलदीप व वैष्णवी बने चैंपियन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फतेहगढ़ महोत्सव की तरफ से क्रॉस कंट्री व साइकिल दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे बालक-बालिकाओं नें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया|
शनिवार अहले सुबह फतेहगढ़ के डीएन डिग्री कालेज के सामने से क्रास कंट्री रेस व साइकिल रेस का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में बड़ी तदाद में प्रतिभागी शामिल हुए। क्रास कंट्री रेस व साइकिल रेस को हरी झंडी दिखाकर हाजी अल्लादिन व राजीव वाजपेयी नें रवाना किया| क्रास कंट्री रेस (बालक) में कुलदीप भदौरिया प्रथम, बालिका में वैष्णवी, साइकिल रेस में प्रथम सुमित कुमार रहे|
इस दौरान कोच योगेश शुक्ला, संजीव कटियार, शिक्षक कुलदीप यादव, व्लाक स्काउट टीचर, प्रदीप यादव, संयोजक रिजवान अहमद ताज, सहसंयोजक शाकिर अली मंसूरी आदि रहे|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments