Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEकथित चिकित्सक महेंद्र गुप्ता को चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों नें पीटा

कथित चिकित्सक महेंद्र गुप्ता को चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों नें पीटा

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बीती रात चुनाव प्रचार के दौरान कथित नेत्र चिकित्सक के साथ ग्रामीणों नें जमकर मारपीट कर दी| जिससे वह लहूलुहान हो गया| उसको उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया| पुलिस नें घटना के सम्बम्ध में मुकदमा दर्ज कर लिया|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जटवारा निवासी महेंद्र महेंद्र गुप्ता का बीते दिनों दो युवकों के साथ समलैंगिगता  का वीडियो वायरल हो गया था| जिससे बाद महेंद्र काफी चर्चा में था| बीती रात कायमगंज प्रथम क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव की तैयारी कर रहा है| बीती देर रात वह प्रचार करनें के लिए क्षेत्र में गया| उसी दौरान उसकी ग्रामीणों नें उसे पीट कर लहुलुहान कर दिया| जिसके बाद उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया| गुस्साये ग्रामीणों नें महेंद्र को पीटने के बाद उसकी कार में भी तोड़फोड़ कर दी|
महेंद्र नें घटना के सम्बन्ध में मकसूद व उसके पुत्र अंबार, भाई शाकिव निवासी मऊरशीदाबाद लाल चौक एवं अज्ञात लगभग आधा दर्जन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया| जांच मंडी चौकी इंचार्ज आनंद शर्मा को दी गयी|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments