Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEडीफार्मा का जाली अंकपत्र देनें में कालेज चेयरमैंन के खिलाफ वाद दर्ज

डीफार्मा का जाली अंकपत्र देनें में कालेज चेयरमैंन के खिलाफ वाद दर्ज

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) धनउगाही करके जाली अंकपत्र देनें के मामले में कोर्ट नें दायर वाद को दर्ज करनें के आदेश दिये है| जिसमे विद्यालय के आरोपी चेयरमैंन  के खिलाफ वाद दायर हुआ है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खतराना निवासी अनमोल जलोटा पुत्र संतोष जलोटा नें अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी के माध्यम से कोर्ट में वाद दायर किया| जिसमे कहा कि जनपद इटावा के पक्का बाग तिराहा निवासी माही कालेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलाजी के चेयरमैंन रजत त्रिपाठी को डीफार्मा के लिए वर्ष 2017-18 अनमोल नें 1,20000 रूपये तीन बार में दिये जबकि उसके चाचा विनय कुमार जलोटा नें भी एडमिशन के लिए 60 हजार जमा किये| कालेज चेयरमैन रजत त्रिपाठी नें कहा कि डिस्टेंस लर्निग से कोर्स होगा और केबलपरीक्षा देंने आना पड़ेगा| लेकिन बाद में चेयरमैंन टालमटोल करनें लगे|
जिसके बाद जादा कहने पर उन्होंने गीतांजली यूनिवर्सिटी उदयपुर राजस्थान के फर्जी अंकपत्र दे दिये| जब यूनिवर्सिटी के नंबर पर बात की गयी तो इसकी पुष्टि हुई| जिसके बाद रजत त्रिपाठी से रूपये मांगे तो उन्होंने मना कर दिया| कोर्ट नें मामले का संज्ञान लेकर वाद दर्ज कर लिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments