Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEशार्ट शर्किट से लगी आग से आठ घरों की गृहस्थी राख

शार्ट शर्किट से लगी आग से आठ घरों की गृहस्थी राख

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग नें आठ घरों की गृहस्थी को राख के ढेर में बदल दिया| जिससे भगदड़ मच गयी| सूचना पर पंहुची दमकल नें बमुश्किल आग पर काबू पाया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम पंखियन की मडैया में दीन मोहम्मद के घर शार्ट सर्किट से आग लग गयी| जिससे भगदड़ मच गयी| देखते ही देखते आग नें बिकराल रूप ले किया| आग नें पास के ही नदीम, नवीन, नसीम खान,  बिलाल, जमाल, खलील व नसीम के घरों को भी जद में ले लिया| आग से दीन मोहम्मद की बेटी रानी और अफसाना की शादी के लिए रखे 35 हजार रूपये के साथ ही अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया| जबकि नदीम के घर में रखे 10 हजार की नकदी व घर का सामान जल गया| अन्य घरों की भी गृहस्थी जलकर राख हो गयी| घटना की सूचना दमकल को दी गयी| जिसके 45 मिनट के बाद दमकल मौके पर आ गयी| उसने आग पर बमुश्किल काबू पाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments