फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) विद्यालय संचालक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी| जबकि दुर्घटना में उसकी पत्नी और विद्यालय का शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गया| दोनों को लोहिया अस्पताल भेजा गया है|
जनपद कासगंज के किसौल सुन्न गढ़ी निवासी 55 वर्षीय इसरार अहमद अपनी पत्नी 50 वर्षीय भूरी व विद्यालय के शिक्षक यशपाल के साथ अपाचे बाइक से दवा लेनें फर्रुखाबाद आ रहे थे| तभी थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नगला कलार के सामने एक साइकिल सबार को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी| जिससे इसरार की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि उसकी पत्नी भूरी और यशपाल गंभीर रूप से जख्मी हो गये|
घटना के बाद एसडीएम कायमगंज उधर से गुजरे| उनसे ग्रामीणों नें घायलों को लोहिया अस्पताल भेजने को कहा तो एसडीएम अपनी गाड़ी से घायलों को छोड़नें की मना करके चले गये| एसडीएम की संवेदनशीलता देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये| उन्होंने जाम लगा दिया| जिसके बाद ग्रामीणों नें जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को फोन पर सूचना दी | कुछ देर बाद दारोगा इंद्रजीत मौके पर आ गये| उन्होंने घायलों को 108 से लोहिया अस्पताल भेज दिया|
मार्ग दुर्घटना में बाइक सबार विद्यालय संचालक की मौत, पत्नी सहित दो घायल
RELATED ARTICLES