Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeCRIMEयुवक नें नीम के पेंड में फांसी लगाकर दी जान

युवक नें नीम के पेंड में फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात नीम के पेंड में मफलर से युवक नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| जिसके बाद पुलिस नें शव का पंचनामा भरा| परिजनों नें शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम जिंदापुर निवासी 20 वर्षीय शिवम पुत्र निर्मल सिंह बीती रात घर से चला गया| जिसके बाद उसने गाँव से लगभग 300 मीटर दूर पुराने नलकूप के निकट खड़े नीम के पेंड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| सुबह गाँव के राधेश्याम शौच के लिए गए तो उन्होंने शिवम के शव को पेड़ से लटकते देखा| जिसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी| मौके पर पंहुचे ग्रामीणों नें शव को नीचे उतारा| जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी| मृतक शिवम की माँ शशि देवी का रो-रो कर बुराहाल हो गया|
जिसके बाद उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह मौके पर आ गये| जिसके बाद उन्होंने शव का पंचनामा भरा| परिजनों नें शव का पोस्टमार्टम करानें से इंकार कर दिया|

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments