थानाध्यक्ष व दो चौकी इंचार्ज सहित आधा दर्जन के खिलाफ वाद

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) परिजनों से नकदी ना मिलने पर चोरी के आरोपी का नशीले पदार्थ में चालान करनें और थाने में आरोपी को गैरक़ानूनी ढग से बंधक बनाकर रखनें के मामले में कोर्ट सख्त हो गया है| कोर्ट में वाद होंने के बाद कोर्ट ने सुनवाई की तारीख तय की है|
थाना मऊदरवाजा के थानाध्यक्ष जेपी शर्मा, बघार चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार व बजरिया चौकी इंचार्ज सुनील कुमार, सिपाही मूलचंद, मंजीत व मंजीत के खिलाफ गढिया ढिलाबल निवासी रामनरेश नें कोर्ट में अधिवक्ता दीपक द्विवदी के माध्यम से कोर्ट में वाद दायर किया| जिसमे आरोप है कि थानाध्यक्ष आदि ने उसके पुत्र आधा दर्जन पुलिस कर्मियों सहित 6 पुलिस पर लोकसेवक का पद का दुरूपयोग करने और चोरी के आरोप में रामनरेश के पुत्र को पकड़कर कई दिनों तक थाने में बंधक बनाकर रखा बाद में 40 हजार रुपये की मांग की मांग की| ना देंनें पर उसके पुत्र का नशीला पाउडर लगाकर चालान कर दिया|  कोर्ट नें अग्रिम तिथि निहित की है|