Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपंचायत चुनाव में पुलिस के मुखबिर बनेंगे चौकीदार

पंचायत चुनाव में पुलिस के मुखबिर बनेंगे चौकीदार

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर  सीओ और एसडीएम सदर ने चौकीदारों संग बैठक कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी। अवैध शराब बिक्री करने वाले व गांव में संदिग्ध अवस्था में डेरा जमाए बाहरी लोगों की सूचना तत्काल देने के निर्देश दिए गए।
बुधवार को एसडीएम सदर अनिल कुमार व सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम नें थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए आधा सैकड़ा चौकीदारों को दिशा-निर्देश दिया। अधिकारियों ने कहा कि पंचायत चुनाव का माहौल शुरू हो गया है। ऐसे में लोग एक दूसरों को डरा धमका कर अपना प्रभाव दिखा सकते हैं ऐसे लोगों पर निगाह रखें और तत्काल थाने में सूचना दें। इसके अलावा लोगों को सूचित करें कि हर हाल में थाने में ही शस्त्र जमा कराएं और गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न होने व झगड़े की जानकारी फरियादियों के आने से पहले आप लोगों द्वारा थाने में दी जाए, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। अवैध शराब की सूचना व ऐसे विवाद जिनको पुलिस की मदद से सुलझाया जा सके, इसकी सूचना तुरंत देने को कहा।
अफसरों ने उन्हें सूचनाओं के आदान-प्रदान का तरीका बताया। अपराध को लेकर सूचनाओं के आदान-प्रदान में चौकीदार पुलिस विभाग की अहम कड़ी माने जाते रहे हैं लेकिन इधर कुछ वर्षों से इनकी भूमिका सीमित हो गई थी। पुलिस अब खुफिया तंत्र और मुखबिरों पर आश्रित हो गई थी। ऐसे में चौकीदारों के लिए कोई काम नहीं रह गया था। चौकीदार कभी-कभार थानों के चक्कर लगा लेते हैं। पंचायत चुनाव में गांवों में आचार संहिता के उल्लंघन व वांछितों की गतिविधियों की निगरानी में महकमा चौकीदारों की मदद लेगा। अधिकारियों ने कहा, चौकीदार पूरी मुस्तैदी के साथ गांवों में नजर रखें। वर्तमान में सभी चौकीदारों के पास मोबाइल फोन है। किसी तरह के उपद्रव अथवा प्रत्याशियों की ओर से आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी होने पर तत्काल संबंधित थाने को सूचना दें। साड़ी, कपड़ा व शराब बांटने व चुनावी पार्टियों का वीडियो बनाकर उपलब्ध कराएं, ताकि आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। चौकीदारों ने भी अपनी समस्याएं गिनाईं। थाना प्रभारियों ने समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments