Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEअपराधिक गतिविधि वालों को पाबन्द करनें के कड़े निर्देश

अपराधिक गतिविधि वालों को पाबन्द करनें के कड़े निर्देश

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें चौपाल लाकर सर्वाधिकअपराधिक गति विधियों वाले लोगों को अधिक से अधिक पाबन्द करनें के निर्देश दिये|
थाना क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में डीएम नें चुनाव सम्बंधित चौपाल लगाकर अपराधियों को चेतावनी जारी की| उन्होंने थानाध्यक्ष जसबंत सिंह से कहा कि कुल कितने लोगों को गाँव में पाबन्द किया है जिस पर उन्होंने कहा कि एक टॉप-10 अपराधी सहित कुल 20 को पाबन्द किया है| डीएम नें अधिक लोगों को पाबंद करनें के निर्देश दिये| डीएम नें कहा की उन्हें गाँव की पूरी जन्म कुंडली पता है| ग्रामीणों नें गाँव में कच्ची शराब और जुआ को बंद कराने की अपील की| जिस पर डीएम नें पुलिस को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये| डीएम नें कहा हरसिंहपुर गलवार व कुम्हरौर अति सम्बेदनशील बूथ होंगे| जिस पर प्रशासन की सीधी निगाह होगी| कानून तोड़नें वालो से सख्ती से निपटा जायेगा|
इस दौरान एसडीएम विजेंद्र कुमार, सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा, हलका इंचार्ज बृजेश तिवारी, बीडीओ श्री प्रकाश उपाध्याय, एबीएसए रमेश चंद जौहर आदि रहे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments