Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEक्रूरता के साथ मबेशी भरकर ले जा रहे तीन ट्रक पकड़े

क्रूरता के साथ मबेशी भरकर ले जा रहे तीन ट्रक पकड़े

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) भूसे की तरह भरकर मबेशी ले जाये तीन ट्रकों को पुलिस नें पकड़ लिया| जिसके बाद पुलिस कार्यवाही की तैयारी कर रही है|
थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद मार्ग पर अबैध रूप से मबेशी भरकर जा रहे तीन ट्रकों को थानाध्यक्ष पूनम जादौन के नेतृत्व में पुलिस नें रोंक लिया| जिसमे भूसे की तरफ भरे मबेशियों को देखकर थानाध्यक्ष आक्रोशित हो गयीं| उन्होंने तीनों ट्रकों की गिनती करायी| जिसमे एक में कुल 18, दूसरे में 33 व तीसरे में 25 मबेशी मिले| जिन्हें ठूस-ठूंस कर रस्सी के द्वारा बांधकर भरा गया था| पुलिस नें तीनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया| उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करनें की तैयारी कर रही है| थानाध्यक्ष पूनम जादौन नें बताया कि पकड़ें गये ट्रकों के मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments