Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकायमगंज की 87 ग्राम सभाओं में किस पर चली आरक्षण की कैंची...

कायमगंज की 87 ग्राम सभाओं में किस पर चली आरक्षण की कैंची पढ़े पूरी खबर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कायमगंज की 87 ग्राम सभाओं के लिए आरक्षण की सूची जारी की गयी| किसके खाते में कौन सा आरक्षण आया जाननें के लिए पढ़े पूरी खबर
अनुसूचित जाति का आरक्षण
रशीदाबाद ब्रह्म्मनान, बरखेडा, सुल्तान पलनापुर, कादरदादपुर सराय, सिनौली, रुदायन को महिला अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है| वहीं शिवरई वरियार, खेतलपुर सौरिया, महमूदपुर सिनौडा, त्योरखास, कुबेरपुर, सिकन्दरपुर खास, सिबारा खास, भागीपुर उमरार, शाहीपुर, शादनगर, सुभानपुर, बिल्हा को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है|
पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित गाँव
पुरौरी, लोधीपुर, सिकन्दरपुर छितमा अताईपुर जदीद, रशीदाबाद दारापुर, मीरपुर कमरुद्दीनगर, सिकन्दरपुर अग्गू को महिला पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित किया गया| जबकि नरैनामऊ, नरायनपुर, हमीरपुर खास, नगला खुमानी, नरसिंहपुर, बहलोलपुर, नीबलपुर, मुडौल,ब्रहीमपुर जागीर, लालपुर पट्टी, मझोला, चिलौली, पितौरा, समाउद्दीनपुर, कुंबरपुर इमलाख, कटरा रहमत खां को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया है|
महिलाओं के लिए आरक्षण वाले गाँव
मिस्तानी, सबितापुर बिहारी, रौकारी, ईशापुर गौराई, सिकन्दरपुर तिहैया, रुटौल, अल्लापुर, इकलहरा, राईपुर चिनहट, शाहपुर गंगपुर, सिबारा मुकुट, रानीपुर गौर, पचरौली महादेवपुर, पथरामई, कमलपुर को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments